UP मतदाता सूची 2017 - जानिये कैसे ढूंढें अपना नाम आसानी से
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं । उत्तर प्रदेश इलेक्शन कमीशन ने नवीनतम मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है । ऐसे में हम सब मतदाताओं को सुनिश्चित करना होता है कि हमारा नाम नवीनतम मतदाता सूची में शामिल हो । इसके अलावा हमें अपने मतदान स्थल (पोलिंग बूथ) का नाम, पता तथा अन्य विवरण जैसे कि serial number, part number इत्यादि भी जानने होते हैं । ये सभी विवरण मतदाता पर्ची में होते हैं । अब आप ये सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं, वो भी एकदम आसानी से ।
आइये जाने मतदाता सूची में कैसे ढूंढें अपना नाम व अपनी मतदाता पर्ची ऑनलाइन -
-
CEO Uttar Pradesh की वेबसाइट पर जाएँ और क्लिक करें "Search Your Name in Electoral Roll"
-
अपना जिला (district) select करें drop down list से
-
आपको अपना नाम ढूँढ़ने के लिए 3 options / 3 तरीके दिखाई देंगें
- Search by EPIC No. - अगर आपको अपना EPIC No.पता है तो ये सबसे आसान तरीका है |
- Search by Name
- Search by Name & Father/Husband's Name
यहाँ पर हम दूसरे और तीसरे option के जरिये अपना नाम आसानी से ढूंढने की एक trick (तरकीब) जानेगें ।
अपना आंशिक नाम enter करें -
कई बार ऐसा होता है कि हम नाम enter करते वक्त spelling में confuse हो जाते हैं । बहुत बार ऐसा भी होता है कि मतदाता सूची में गलत spelling वाला नाम शामिल हो गया होता है। इससे हमें सूची में अपना नाम नहीं मिल पाता । इसलिए आसान होगा अगर आप अपना नाम और अपने father/husband का नाम आंशिक रूप में ही enter करेंगें । इस तरीके से आपको सभी possible combinations की लिस्ट दिख जाएगी जिसमे से आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं । उदहारण के लिए नीचे दी गयी image देखें - मैंने अपने नाम के केवल 2 letters और Father/Husband's name के 4 letters ही enter करे हैं । इस तरीके से मुझे एक लिस्ट मिलती है जिसमे 13 records मेरी search query से match हुए हैं । इसमें से अपना नाम मुझे आसानी से दिख जाता है ।
कृपया ध्यान दें कि आपके नाम के साथ ही आपको आपकी मतदाता पर्ची का लिंक भी दिखेगा जिसे click करके आप अपनी voting संबंधी सारी जानकारी देख सकते हैं ।
ध्यान देने योग्य कुछ तथ्य
अगर आपने पिछले elections में वोट किया है या आपका voter ID card बना हुआ है तो आप सोचते हैं कि आपको मतदाता सूची में आपका नाम ढूँढने की क्या ज़रुरत है । पर कई बार किसी गलती से नवीनतम मतदाता सूची में से आपका नाम delete हो जाता है । अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप voter id card होते हुए भी वोट नहीं कर सकते । इसलिए ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि नवीनतम मतदाता सूची में आपका नाम शामिल है।
इसके उलट यदि आपका नाम नवीनतम मतदाता सूची में शामिल है और आपके पास voter id card नहीं है तो भी आप अपना वोट डाल सकते हैं । सरकार द्वारा जारी कोई भी photo ID card (Driving license, passport, Aadhar card , ration card इत्यादि ) दिखा के आप अपना वोट डाल सकते हैं ।